देवरी(गिरिडीह) देवरी प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पीपरा में कम पोषाहार देने को लेकर मंगलवार को ग्राभवती व धात्री महिलाओं ने विरोध किया है।

देवरी गिरिडीह ।। प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पीपरा में कम पोषाहार देने को लेकर मंगलवार को ग्राभवती व धात्री महिलाओं ने विरोध किया है। इधर पोषाहार के लाभुक अगोय निवासी पिंकी देवी, ज्योति देवी, टुन्नी देवी, नेहा देवी, राधा देवी, सोमरी देवी रुबिया देवी ने बताया कि हमलोगों को टीकाकरण के समय उक्त आंगनबाड़ी केंद्र से टीकाकरण किया जाता है लेकिन पोषाहार अभी तक एक भी बार नहीं दिया गया है। मांगने पर सेविका कहती है जहाँ जाना है जाओ हम नहीं दे पाएंगे। साथ ही उपस्थित कई महिलाओं ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जाता है । सेविका भी कभी कभी यहाँ उपस्थित होती है साथ ही कई दिनों से उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में खिचड़ी भी नहीं बनाया गया है जिस कारण बच्चों को विद्यालय में खाना दिया जाता है। साथ ही ग्रामीणों ने सेविका पर लाभुकों से अच्छे बर्ताव नहीं करने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों ने सेविका पर पोषाहार घर मे रखने का भी आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि सिर्फ 10 से बारह महिलाओं का फोटो खींचकर भेज दिया जाता है समान एक भी महिला को नहीं दिया जाता है। इधर सी डी पी ओ माया रानी ने बताया कि मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी। उपस्थित सेविका ने बताया कि हमारे केंद्र में 111 बच्चे 19 ग्राभवती व 20 धात्री महिलाएं है। जिसमे से वितरण के लिए मुझे मात्र 52 पैकेट दिया जाता है जिस वजह से सबों को देना संभव नहीं है। पोषाहार घर मे इस लिए रखते है क्योंकि बीते 2018 में बच्चों के खिचड़ी के लिए रख 50 किलो चावल यहाँ से चोरी कर लिया गया था। उन्होंने कुछ ग्रामीणों पर आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोग मुझसे चावल माँग रहे थे। जिसका नाम मैं लिख के रखी हूँ। जब हमने देने से मना किया तो लोग विरोध करने लगे। इधर क्या है पूरा मामला ये जाँच का विषय बना हुआ है।मौके पर रुबिया देवी, सुलेखा देवी, मूर्ति देवी, उषा देवी, कंचन देवी, प्रितिया देवी, रिया कुमारी, तिखवा देवी, प्रमिला देवी, राखियां देवी, मूर्ति देवी, प्रकाश यादव, दिलीप यादव, चंदन यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट