प्रकरण को जल्द निस्तारित करे-जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद

भदोही । जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने आई0जी0आर0एस0 के प्रकरणो को लम्बित रखने वालो को चेताते हुए कहा है कि वे तत्कालिक रुप से प्रकरणो को निस्तारित करना सुनिश्चित करे। अन्यथा जिस अधिकारी/विभाग के प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में पाये जायेगे, उन्हे प्रतिकूल प्रविष्टी दी जायेगी तथा उनके विभागाध्यक्ष को भेज दी जायेगी। साथ ही संबंधित पटल सहायक के विरुद्व भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
       जिलाधिकारी आई जी आर एस के निस्तारण प्रगति की विभागवार समीक्षा कल देर सायं अपने कलेक्ट्रेट पर किये। इस दौरान उन्होने कहा कि जो भी प्रकरण आये उसे समयावधि निस्तारण अवश्य ही करते हुए आख्या अपलोड की जाय। निस्तारण की गुणवत्ता भी ए श्रेणी की होनी चाहिये। यदि सी श्रेणी में निस्तारण पाया जायेगा तो उसे भी गम्भीरता से लिया जायेगा और संबंधित अधिकारी के विरुद्व इस पर भी कार्यवाही की जायेगी। निस्तारण वास्तविक रुप से होना चाहिये। इसमंे किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दाश्त नही की जायेगी।  इसके पूर्व प्रत्यक दशा में सभी प्रकरणो को अवश्य ही निस्तारित सुनिश्चित किया जाय। समीक्षा में मुख्यमंत्री सन्दर्भ 9 डिफाल्टर, आनलाईन सन्दर्भ 98, जनसेवा लोकवाणी, पी जी पोर्टल 7 डिफाल्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस 8 डिफाल्टर, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन सन्दर्भ 5 डिफाल्टर, के प्रकरण को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियो की जबाब देही तय की जायेगी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट