खेलते समय चार वर्षीय बच्चा कुएं में गिरा,सकुशल बाहर निकाला

रोहनिया ।। जगतपुर स्थित गांव में बृहस्पतिवार को चार वर्षीय प्रियांशु नामक बच्चा खेलते समय एक कुएं में गिर गया।जिसके दौरान उस बच्चे की मां प्रियंका की नजर बच्चे पर  जब पड़ी तब तक बच्चा कुएं की मुंडेर से नीचे गिर गया। मां की चीख-पुकार  सुनकर कुए पर बहुत काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। और बच्चे की सलामती के लिए सभी लोग  भगवान की प्रार्थना करने लगे ।उक्त सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से गांव का साहसी युवक अजय ने रस्सी के सहारे कुएं में उतर कर बच्चे को सकुशल बाहर निकाला । उसके बाद प्रियांशी ने अपने बेटे प्रियांशु  को गोद में उठाकर रोते हुए गले लगा लिया। और परिवार सहित  पूरे गांव के लोगों में खुशी की लहर छा गयी।नो इन्ट्री मे बैरियर तोडकर भाग रही ट्रक का पीछा करना सिपाही को पडा मंहगा

रोहनियां थाना क्षेत्र के बीती देर रात मोहनसराय चौराहे से रात मे इन्टी मे जाने से  जब सिपाही अविनाश शर्मा ने मना किया तो मनबढ ट्रक चालक ने बैरियर को तोडकर भागने लगा की डियूटी पर मौजूद सिपाही अविनाश ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को रोकना चाहा तो चालक ने सिपाही के मोटर साईकिल पर ट्रक चढा दिया जिससे मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षत्रित्तस्त हो गयी सिपाही बाल बाल बच गया  पुलिस ने उक्त ट्रक को चालक सहित अपने कब्जे मे ले लिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट