ललित कला विभाग के विद्यार्थियों ने किया कोलाज वर्क शॉप का आयोजन

रोहनिया ।। गंगापुर परिसर स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शताब्द वर्ष समारोह के अंतर्गत आयोजित कला मेला के तीसरे दिन ललित कला विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा कोलाज वर्क शॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने रंगीन कागज के टुकड़े को चिपका कर अनेक कलाकृतियों का निर्माण किया। जो शताब्दी वर्ष समारोह के उत्सव को रेखांकित करती हैं। शामिल विद्यार्थियों में कुमारी वर्षा रानी, श्रद्धा, काजल, प्रगति, मनीष,पूजा, रवि प्रजापति, राजेश कुमार के कार्य विशेष रूप से सराहनीय रहे ।कला मेला में स्टॉल में अनेक कलाकारों और कला विद्यार्थियों के कार्य प्रदर्शित किए गए हैं ।जो वाराणसी की जनता के द्वारा संग्रहित भी किए गए।डॉक्टर सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कोलाज कार्यशाला के आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट