बदहाल स्थिति मे दियोरिया का स्वास्थ्य उपक्रेन्द्र

अखिल भारतीय समाचार  लादेन मंसूरी की रिपोर्ट

बरेली ।। मीरगंज तहसील के गॉंव दियोरिया अब्दुल्लागजं के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लोग जानवर बान रहे हैं ग्रामीण का कहना है  सरकार ने दियोरिया मे स्वास्थ्य उपक़ेन्द् बनाने मे लाखो रूपया लगाया लेकिन अब उसकी स्थिति बहुत खराब है पूर्व प्रधान पुत्र अफसार खान ओर ग्रामीणो ने बताया कुछ दिन पहले मुख्य चिक्तिसा अधिकारी बरेली से भी मरम्मत की गुहार लगा चुके है दियोरिया अब्दुल्लागंज के स्वास्थ्य उपकेंद्र  के हलात अब भी सही नही हुए सरकार के संचारी रोग अभियान को लग रहा है पलीता एक तरफ केद्र ओर प्रदेश सरकार स्वाच्छता का राग अलाप रहे है परन्तु आज भी बहुत लोग गन्दगी मे रहने को मजबूर है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट