देवघर: देवीपुर में प्लास्टिक पार्क के विरोध में ग्रामीणों का बवाल, सड़क जाम, पुतला फूंका और फिर हुआ काम बंद

झारखंड देवघर  ।। जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र के रामसागर और शंकरपुर गांव में बनने वाली प्लास्टिक पार्क की चाहरदीवारी निर्माण कार्य के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। शनिवार को प्रस्तावित निर्माण स्थल पर पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को रैयतों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। सांसद ने वहां बंद पड़े निर्माण कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया, जिसका वहां उपस्थित महिलाओं ने जमकर विरोध किया। इस विरोध में रोड़े भी फेंके जाने की सूचना मिली लेकिन इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया। साथ ही विरोध कर रहे लोगों को हटाने के पुलिस को हलका बल प्रयोग भी करना पड़ा। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद स्थानीय ग्रामीण भड़क गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने देवघर-भिरखीबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर सांसद का पुतला फूंका और सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एम्बुलेंस और स्कूल वाहन को जाम से मुक्त रखा। थोड़ी देर बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं को रिहा कर दिया। इस दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे। ग्रामीणों ने जमीन को टुकड़ों में बंदरबांट करने का आरोप उद्योग विभाग पर लगाया है। लोगों के मुताबिक इस तरह जमीन देना गलत है और इसपर रोक लगनी चाहिए। जब तक उनकी मांग मानी नहीं जाएगी, तब तक काम नहीं होने देंगे। 

बहरहाल हंगामा को देखते हुए वहां काम रोक दिया गया है। 


#Deoghar #NewsDeoghar #CMJharkhand #HemantSorenJMM


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट