भांडुप के प्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर का अनावरण ।

मुँबई ।। भांडूप के फरिद नगर मे 16 फरवरी को नर्मदेश्वर शिव मंदिर का अनावरण किया गया। इस अवसर पर भांडूप के सभी समाजसेवक और स्थानीय नेतागण उपस्थित थे। सबसे पहले मंदिर के प्रागंण मे मूर्ति अभिषेक के साथ साथ सत्यनारायण का पूजा रखा गया। और भक्तगणों के लिये भंडारे का आयोजन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदेश्वर शिव मंदिर की दीवाल बहुत पुरानी होने के कारण उसका मरम्मत कराया गया तथा शिव मंदिर पूजा अर्चना करके नया शिवलिंग स्थापित किया गया। इस नेक कार्य से यहाँ के रहवासियों मे एक नई लहर के साथ चेहरे पर खुशियां दिखाई दे रही है।इस नेक कार्य मे तन, मन और धन से सहयोग करने वाले शैलेश पांडे, सचीन यादव, विशाल यादव, विनय यादव, चन्दन चौहान, कुंदन चौहान, आदित्य यादव, विपिन यादव, अभिषेक प्रजापति, सुरज गौंड, जितेंद्र यादव, राजसिंह, अमित शुक्ला, विशाल प्रजापति, तुषार सिंह, आदर्श सिंह, अमन तिवारी और अर्जुन यादव। इस प्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर का दर्शन करने के लिये लायन मित्र मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट