हाईवे द्वारा पंचकोशी मार्ग बंद करने से शिवरात्रि पर पंचक्रोशी यात्रा व शिव बारात होगी बाधित

 वाराणसी से त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी  ।। रोहनिया राजातालाब स्थित पुरानी पुलिस चौकी के पास पंचकोशी मार्ग को हाईवे द्वारा अस्थाई डिवाइडर लगाकर बंद करने से होगी शिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों को एक दिन की होने वाली पंचकोशी यात्रा तथा शिवरात्रि के अवसर पर रानी बाजार से शिव बारात निकाल कर पंचकोशी मार्ग से होते हुए राजातालाब हाईवे से कचनार के लिए जाता है ।जिसे लेकर समस्या खड़ी हो गयी है। लोगों ने पंचकोशी मार्ग से हाईवे द्वारा लगाए गए बोलेरो व डिवाइडर को हटाए जाने की मांग की। बताया जाता है कि राजातालाब चौराहे पर विगत सात महीने से अंडरपास बनाने के लिए पंचकोसी मार्ग पुरानी पुलिस चौकी पर एनएचएआई द्वारा बड़े- बड़े पत्थर रखकर रोड बंद कर दिया गया है। जिसके कारण आवागमन बंद है। और विगत एक महिने से जल निगम की पेयजल पाइप लाइन भी बंद कर दिया है। जिस कारण लोगों को पीने के पानी की समस्या है।यहां के लोग लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसरों के निरंकुशता और निष्क्रियता से परेशान हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट