तेज हवा व बारिश के साथ गिरे ओले ने किसानों की फसल को किया प्रभावित

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी ।। रोहनिया स्थित ग्रामीण क्षेत्रो में बेमौसम हुई बारिश तथा कहीं-कहीं गिरे ओले ने जंहा एक ओर लोंगो का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। तो वहीं दूसरी ओर बड़े स्तरपर किसानों की फसल भी प्रभावित हुई।गेहूं, सरसो, मटर आदि फसलें प्रभावित हुई है। मौसम के करवट लेने के साथ जब आसमान में बादल छाये तो किसानों में मन में उम्मीद जगी कि ये बारिश हमारी फसल के विकास के लिए बेहतर साबित होगी। लेकिन हुआ उसका उल्टा, जी हां तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों की फसल को लाभ पहुंचाने के बजाय हानिकारक साबित हो गयी। तेज हवाओं के झोंको ने किसानों के गेहूं, सरसो, मटर आदि फसलों को जमींदोज ​कर दिया। इतना ही नहीं जगह जगह पड़े ओले के चलते फसलों के फूल भी झड़ गये जिससे ​सीधे फसल की उपज को प्रभावित होगी। अचानक बदले बेहरम मौसम मिजाज ने कहीं ना कहीं किसानों को खून के आंसू रूला दिये।जख्खिनी, शहंशापुर, मरुई,कोइली, जोगापुर,भावनीपुर इत्यादि कई गांवों में बारिश के साथ ओले गिरे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट