दो शराबी आपस में भिड़े मारपीट में एक घायल

रिपोर्ट-नरेंद्र दुबे 

गोपीगंज, भदोही ।। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामपुरघाट पर दो शराबी आपस मे भीड़ गए जिससे एक ब्यक्ति मारपीट में घायल हुआ।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शराब के ठेके पर दो साथी  शराब लेकर पिये नशा चढ़ने के बाद किसी बात पर उलझ गए और मारपीट कर बैठे जिसमे राजेश निषाद 26 पुत्र श्रीनाथ निवासी रामपुरघाट घायल हुआ कोतवाली में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुआयना कर विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा कायम कर कार्यवाही करने में लगी हुई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट