गठबंधन सरकार कभी भी गिर सकती है- नारायण राणे

भिवंडी ।। भिवंडी के श्री सिद्धिविनायक क्रिकेट क्लब एवं सांसद कपिल पाटील फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'खासदार चषक- 2020 डे नाइट का उद्घाटन करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद नारायण राणे ने कहा कि इसका उद्घाटन करने के लिये वह पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में आये हैं.लेकिन 11 दिन बाद जब इस क्रिकेट स्पर्धा का समापन किया जायेगा तो समापन करने के लिये भाजपा का मुख्यमंत्री आयेगा.क्योंकि राज्य की गठबंधन सरकार कभी भी गिर सकती है.पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने उक्त रहस्योद्घाटन रविवार सायंकाल नासिक महामार्ग स्थित भिवंडी तालुका के अंजुर गांव में किया. जहां पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे का भव्य स्वागत किया गया ।
         
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार "आज गिरे की कल गिरे" ऐसी परिस्थिति में चल रही है.उन्होंने कहा कि मैं उसके लिये 11 दिन का समय और बढ़ा देता हूं.लेकिन यह सरकार 11 दिनों में कभी भी गिर सकती है.यह सरकार किसी प्रकार की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में असफल साबित हो रही है.सरकार विकास कार्य एवं किसानों के कर्जा माफी के संबंध में केवल आश्वासन दे रही है.उसे पूरा करने की क्षमता न तो सरकार में है और न ही मुख्यमंत्री में.केवल सत्ता एवं पद पाने के लिये सत्ता के लिये पैसा एवं पैसा के लिये सत्ता आई हुई मंडली है.इसलिए  इस सरकार के कभी भी गिरने की मैं भविष्यवाणी करता हूं ।
       
नागरिक संसोधन क़ानून को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिये लोकसभा में समर्थन और राज्य सभा में विरोध एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद पुनः भूमिका बदलना अच्छा है.अच्छा को अच्छा कहना मानवता का धर्म है.उन्होंने कटाक्ष करते हुये कहा कि मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं कि यह बताऊं कि भाजपा-शिवसेना कभी एकत्र आ सकती हैं.भविष्य में कुछ भी हो सकता है.ऐसा समीकरण दिखाई दे रहा है.उक्त अवसर पर सांसद कपिल पाटील,पंचायत समिति की सभापति रविना जाधव,देवेश पाटील,सिद्देश पाटील,पी.के.म्हात्रे सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट