भव्य शोभायात्रा के साथ भगवान आदिनाथ विरजित हुए नवीन वेदी पर

 तलेन  से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट

तलेन ।। सकल दिगम्बर  जैन समाज द्वारा वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव   के अंतिम दिन शुक्रवार को एक भव्य शोभायात्रा  ढोल डी जे बैंड घोष बग्गी द्वारा संस्कार हाई स्कूल से निकली जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौक स्तिथ जैन मंदिर पहुँची जहाँ परम पूज्य आचार्य 108 विद्या सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य 108 मुनि श्री अजित सागर जी ऐलक 105 दया शंकर जी ऐलक विवेकानद सागर जी अरियका श्री 105 अपूर्व मति जी आर्याका 105 अनुत्तर मति जी 105 अगाध मति जी   प्रतिष्ठा चार्य मनोज जी ललन भैया जबलपुर के सानिध्य में नवीन वेदी प्रतिष्ठा नव निर्मित शिखर पर कलशा रोहण एव ध्वजारोहण करा  कर भगवान का महा मस्तकाभिषेक किया गया । इस शोभा यात्रा का भट्टर परिवार हिन्दू जागरण मंच माहेश्वरी नवयुवक मंडल यूनिक क्लब  यादव अहीर समाज श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति श्याम परिवार मंडल तलेन ,अग्रवाल समाज ,  पुष्पद समाज द्वारा  जल आईसक्रीम फल आदि से स्वागत किया गया । वही गुरुवार रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरन सेवा  व  सहयोग करने वाले हिन्दू उत्सव समिति ,राष्ट्रीय स्वयं संघ नगर इकाई ,श्याम परिवार मंडल  तलेन, संस्कार स्कूल माहेश्वरी नव युवक मंडल , गायत्री परिवार, सरस्वती शिशु मंदिर आचार्य परिवार, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य संगठन, सुपर बाजार  व्यापारी संघ,  श्याम वातरे आदि का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । इस आयोजन में सहयोग कर्ता का सकल जैन समाज वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने आभार व्यक्त किया है  ।  


 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट