रीवा सीधी रेलवे की समीक्षा बैठक में रेलवेभूमि स्वामियों सहित शिवसेना ने जिला कलेक्ट्रेट में सांसद का किया घेराव

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। जिले की रेलवे समस्या को लेकर रीवा सीधी रेलवे में फस रही भूमि स्वामियों ने 20/2 /2019 रेलवे समीक्षा बैठक मे पहुंची सांसद रीती पाठक को ग्राम वासियों ने घेरते हुए माग पूर्ति ना होने पर  रेलवे का कार्य ना करने की दी चेतावनी इस बीच रेलवे भू  अधिग्रहण में फंसी जमीनों के भूमि स्वामियों सहित  मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे  ने मांग की है कि रेलवे बोर्ड एवं सरकार द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था कि जिन जिन भूमि स्वामियों की रेलवे में भूमि फसेगी उनके घर से एक सदस्य को नौकरी पर रखा जावेगा लेकिन इस बीच में रेलवे बोर्ड द्वारा नौकरी को लेकर नकार दिया गया है ऐसी स्थिति में जिन किसानों की जमीनें रेलवे में फंसी है उनका जीना मुश्किल हो गया है एवं उनका रोजगार छीन लिया गया है उसी जमीन से उन किसानों द्वारा अपना भरण-पोषण किया जाता था लेकिन ऐसी परिस्थिति में किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है जिसको लेकर आक्रोशित भूमि स्वामियों सहित शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे  ने सांसद रीति पाठक का घेराव कर मांग रखी है कि जिस प्रकार से हर जिले में रेलवे बोर्ड एवं सरकार द्वारा नौकरी दी गई है उसी प्रकार से सीधी जिले में भी हर भूमि स्वामी के परिवार से एक सदस्य को नौकरी पर रखा जाए वरना जिले में आ रही रेलवे लाइन का कार्य नहीं होने दिया जाएगा इस बीच इस समस्या की सूचना जिला कलेक्टर को भी दी गई है सूचना देते हुए चेतावनी दी गई है कि रेलवे बोर्ड द्वारा अगर मांग पूर्ण होने के पहले ही कार्य किया गया तो कार्य नहीं होने दिया जावेगा इस बीच भले ही आर-पार की लड़ाई लड़ना पड़े लड़ेंगे लेकिन जब तक नौकरी नहीं दी जावेगी तब तक रीवा सीधी रेलवे का कार्य नहीं करने दिया जावेगा इस बीच सांसद रीती पाठक ने आगामी 7 दिवस के अंदर माग को लेकर पूर्ति करने की बात कही है आगामी सात दिवस में मांग को लेकर पूर्ति नहीं होती है तो भूमि स्वामियों के साथ मिलकर शिवसेना जिला इकाई द्वारा सांसद बंगले का घेराव कर पुनः मांग किया जावेगा

इस बीच मांग पत्र रखते हुए भूमिस्वामी में मौजूद रहे मनोज सिंह श्यामसुंदर पांडे सुधीर कुमार द्विवेदी गौरव सिंह संदीप मिश्रा प्रदीप सिंह विवेक ओम प्रताप सिंह संदीप कुमार चतुर्वेदी प्रिंस पांडे सहित सैकड़ों भू स्वामियों ने ज्ञापन सौंपकर मांग रखी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट