
ला कॉलेज के विद्यार्थियों को पुलिस ने दी पुलिस स्टेशन में कामकाज करने की जानकारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 02, 2020
- 640 views
भिवंडी ।। भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय जोन -2 के अंतर्गत नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने ला कालेज में कानून की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र- छात्राओं को पुलिस स्टेशन में काम करने की विधिवत जानकारी दी जिससे कॉलेज के छात्रों में पुलिस के प्रति एक आदर भाव और पुलिस के संदर्भ में समाज में फैली तमाम तरह की भ्रांति दूर हुई.पुलिस के कामकाज करने के तरीके और व्यवहार से कालेज के उपस्थित छात्र- छात्राएं बेहद उत्साहित दिखाई पड़े ।
गौरतलब हो कि, ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर और भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 के अंतर्गत सभी 6 पुलिस स्टेशनों में स्थापित शांतता कमेटी,मोहल्ला कमेटी की मदद से राष्ट्रीय, एकता,अखंडता, आपसी भाईचारा, प्रेम, अमन शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तरह-तरह की जनजागृति मुहिम समय-समय पर चलाई जा रही है. जन जागृति मुहिम अंतर्गत बुजुर्गों की मदद के लिए व्हाट्सएप ग्रुप, महिला तक्रार निवारण दिवस, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण सहित विविध जनोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.इसी कड़ी में भिवंडी स्थित महादेव बाबूराव चौगुले ला कालेज के विद्यार्थी नारपोली पुलिस स्टेशन में मिलने के लिए आए.विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए पुलिस उप निरीक्षक भाट व पुलिस उपनिरीक्षक गणेशकर ने नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत होने वाले कामकाज की विस्तृत जानकारी कानून की शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को दी, साथ ही उन्होंने बताया कि, पुलिस स्टेशन की स्थापना कब और क्यों हुई.साथ ही पुलिस के कार्यक्षेत्र और कानून संबंधित जानकारी दी.इसी तरह पुलिस उपनिरीक्षक कारवार ने महिलाओं और बच्चियों तथा जेष्ठ नागरिकों को कैसे सम्मान करना चाहिए इस संदर्भ में भी मार्गदर्शन किया.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, शहर में बुजुर्ग नागरिकों के परेशानी के समय पुलिस किस तरह उनकी मदद करती है व साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से भी आसपास के रहने वाले बुजुर्गों की मदद करने की अपील की.पुलिस कार्यों की जानकारी लेने के लिए महादेव बाबूराव चौगुले ला कालेज, भिवंडी के करीब 55 विद्यार्थी उपस्थित थे. कानून के विद्यार्थियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली समझकर अपार संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों की तारीफ की ।
रिपोर्टर