सोनाले गांव के सरपंच ने कोरोना वायरस दहन कर मनाया होली का त्यौहार

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के सोनाले जि.प. स्कूल स्थित  शिवसेना सरपंच विशु भाऊ म्हात्रे ने स्कूल विद्यार्थियों के साथ होली का त्यौहार मनाया.इस अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया और कोरोना वायरस जैसे  रोग की रोकथाम के लिए संकल्प लिया और कोरोना वायरस नष्ट हो  इसलिए कोरोना वायरस की होली जलाई.गांव के विकास की दृष्टी से  गांव के विकास को बाधित करने वाले दुष विचार,दुष प्रवृत्ती का नाश हो इसलिए ही यह होली जलाई गई है.इस प्रकार की जानकारी सरपंच विशु भाऊ म्हात्रे ने दी है.उक्त अवसर पर उपसरपंच अनिल भेकरे,इंद्रपाल तरे,संदीप पाटील,सदानंद हरड व स्कूल के  शिक्षक वर्ग व विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट