कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क की अभाव में गमछा का वितरण

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा कोरोना वायरस को देश से मुक्त(खत्म) करने लिए हिन्दू युवा वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष कुँवर शुभम सिंह द्वारा ग्रामीण इलाकों में युवाओ को कोरोना वायरस से बचने के लिए बाजारों में मास्क की कमी होंने के कारण कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए टड़िया, ढ़ढोपुर,लक्षिरामपुर, मिलकीचक,कृष्णदत्तपुर , राजापुर गांव में जाकर युवाओँ को भगवा गमछा बाटा गया।हिन्दू युवा वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष कुँवर शुभम सिंह ने भगवा गमछा वितरण के दौरान ग्रामीण युवाओं किसानों, छात्रों से आग्रह किया कि 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन करे सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे अपने घर से न निकले और घर पर रहे ।यह जनता कर्फ्यू देश हित मे है 'जीतेगा देश हारेगा कोरोना , हम ग्रामीण क्षेत्र लोगों से लोगों से आवाहन करते है कि कोरोना वायसर को देश से खत्म करने के लिए आगे आए स्वच्छता,और सतर्कता ही बचाव है । इस दौरान मटरू गोड़ बीडीसी ,धर्मेंद्र सिंह, मनोज कुमार,ओमकार सिंह, दीपक पटेल, प्रेम राजभर, जितेन्द्र पाण्डेय, नवीन विन्द, अतुल उपाध्याय, अश्वनी सिंह, आदि लोग रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट