पार्टी के जुझारू योद्धा थे स्व सुरेन्द्र पटेल– प्रदेश उपाध्यक्ष पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम

पार्टी के जुझारू योद्धा थे स्व सुरेन्द्र पटेल– प्रदेश उपाध्यक्ष पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम


वाराणसी के पिण्डरा में अपना दल के संस्थापक सदस्य के रूप में रहे स्व0 सुरेन्द्र पटेल की पुण्यतिथि पर अपना दल के लोगों ने प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पटेल के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मात्र एक दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शुक्रवार को सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग अपना दल (एस) के बैनर तले कार्यकर्ता रमईपुर स्थित मोड़ पर एकत्र हुए और उसके बाद पिंडरा स्थित स्व0 सुरेन्द्र पटेल के मूर्ति स्थल तक पैदल मार्च निकाल कर अपना दल जिन्दाबाद और सुरेन्द्र पटेल अमर रहे के नारे लगाए। उसके बाद सभी ने उनके मूर्ति पर माल्यर्पण किया। तत्पश्चात आयोजित पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पटेल ने कहाकि स्व0 सुरेन्द्र जी के पार्टी के प्रति किये गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वह पार्टी के जुझारू योद्धा थे। विदित हो कि 20 मार्च सन 2003 में पिंडरा में ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। तब से अपना दल हर वर्ष उनके मूर्ति स्थल कार्यक्रम आयोजित पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल,विस् अध्यक्ष रमेश पटेल, छोटेलाल पटेल,शिवा पाटिल,राजकुमार वर्मा व जयसिंह पटेल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट