कोरोना वायरस की डर से घरों के अंदर -बाहर जलने लगे दीपक।

वाराणसी  हरहुआ कोरोना वायरस को लेकर हरहुआ व रामेश्वर क्षेत्र में अधिकांश घरों के अंदर व बाहर दीपक जलाएं जा रहे हैं, बच्चों को खेलने के लिए बाहर नहीं निकलने दे रहे। डर को लेकर तरह -तरह के काढ़ा पीने, हाथ धोने कच्चे घरों में गोबर से लिपाई-पुताई तो पक्के मकानों को तरह तरह के दवाइयों से स्टरलाइज कर नालियों में कीटनाशक का छिड़काव तेजी पर लोग करते हुए देखे जा रहे। ग्रामीणों में डर इस कदर समाया हुआ है कि हल्की -फुल्की खांसी, बुखार व छींक आने पर डॉक्टर से मिलकर दवा लेने पहुंच जा रहे है। गांव में लहसुन,प्याज,सोंठ,अजवायन का उपभोग अधिक कर रहे। किसान घर की औरतें सार्वजनिक स्थल पर बैठ कोरोना वायरस के लक्षण, सावधानियां, बचाव और तरह तरह के उताजोग कर समय गुजार रही हैं।कल दिन भर घर मे रहकर 5 बजे शाम ताली थाली व घण्टी बचाने की रणनीति बनाती चर्चा में लीन दिखी। पूरा क्षेत्र इस महामारी से डरा सहमा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट