
विदेश से आये व्यक्तियों को शासकीय कोरंटाईन केन्द्र भेजने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 23, 2020
- 549 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर व ग्रामीण भागों में विदेश से प्रवास करके लगभग दस से अधिक व्यक्तियों के आने की जानकारी मिली है. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशों से आऐ ऐसे व्यक्तियों के हाथों पर सिक्का मारकर होम कोरंटाईन रहने के लिए आदेश दिया गया हैं किन्तु शहर में विदेशों से आये सिक्का मारा व्यक्ति बिंदास रहिवासी परिसर में घुमते नजर आता हैं.वही पर भिवंडी मनपा प्रशासन भी ऐसे व्यक्तियों को अलग रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया हैं. कोरोना वायरस का प्रभाव 14 दिनों तक रहता हैं इसलिए ऐसे व्यक्तियों को तत्काल शासकीय कोरंटाईन केन्द्र में भेजने की मांग भिवंडी शहर के नागरिकों द्वारा किया जा रहा हैं ।

गौरतलब हो कि जिन व्यक्तियों का घर या फ्लैट बड़ा हो तो ऐसे व्यक्तियों को अलग कमरे में रखा जा सकता हैं किन्तु मध्यमवर्गीय व स्लम क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे परिवार के इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती हैं.कामतघर परिसर में इटली से आई ऐसे महिलाओं को भिवंडी पुलिस व मनपा प्रशासन ने तलाश कर लिया था. तथा उनके हाथों पर एयरपोर्ट द्वारा मारा गया सिक्का भी था. किन्तु भिवंडी पुलिस व मनपा प्रशासन ने दोनों महिलाओं को घर में रहने का सलाह देकर छोड़ दिया .जो अत्यंत धोकादायक हैं क्योंकि यह परिसर भीड़ भाड़ वाला हैं इस संदर्भ में उप विभागीय अधिकारी ,महानगरपालिका आयुक्त तत्काल प्रभाव से इस संदर्भ निर्णय लेकर जनता के आरोग्य की चिंता करते हुए शहर से कोरोना वायरस जैसे रोग की रोकथाम के लिए विदेशों सेे ऐसे व्यक्तियों को तत्काल शासकीयकोरंटाईन केन्द्र भेजने की मांग स्थानीय निवासियों द्वारा किया जा रहा हैं ।
रिपोर्टर