भिवंडी तालुका से बड़ी खबर 88 व्यक्तियों को होम कोरंटाईन

एक ही गांव के 74 व्यक्तियों का समावेश


भिवंडी ।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में विदेशों से आये 14 व्यक्तियों सहित पांच दिन पुर्व वाराणसी, शिर्डी व अयोध्या अन्य तीर्थ स्थानों से भ्रमण कर आये 74 व्यक्ति कुल 88 व्यक्तियों को शासन व प्रशासन ने कड़ी नजर रखते हुए होम कोरंटाइन में रहने का आदेश सुनाया हैं. कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के काई गांवों के मुख्य रास्ते को ग्रामीणों ने बंद कर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया हैं.पूरा शहर तथा ग्रामीण परिसर को लाक डाउन किया गया हैं फिर भी गुपचुप तरीके से वाईन शाप , बीयर शाप की दुकानें खुल रही हैं ।
     
गौरतलब हैं कि चीन के बुहान शहर से फैला कोरोना वायरस विश्व के लगभग सभी देशों को अपने चपेट में ले रखा हैं वही पर देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा हैं, राज्य में सैकड़ों मरीज इस वायरस से पीड़ित हैं. भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में मलेशिया, दुबई, युएई, सिंगापूर, माॅरेशिएस , दुबई ,कतर , आस्ट्रेलिया आदि देशों से आये 14 भारतीय नागरिकों को होम कोरंटाइन में रखा गया हैं.इसके साथ ही देश के विभिन्न धार्मिक स्थानों वाराणसी, अयोध्या ,शिरडी साई बाबा आदि देव स्थानों का भ्रमण कर आये 74 नागरिकों को भी ऐसे होम कोरंटाइन किया गया हैं.तालुका के 74 नागरिक 18 मार्च को ही विभिन्न धार्मिक तीर्थ स्थानों से भ्रमण कर आये हुए है.धार्मिक स्थानों पर भारी सख्या में विदेशी नागरिक भी भ्रमण करने आते है.इसलिए कोरोना वायरस दुष्प्रभाव उपाय योजना अंर्तगत इन सभी को होम कोरंटाइन किया गया हैं ।
     
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर के कुल 88 नागरिकों को 14 दिनों तक होम कोरंटाइन रखा गया हैं. इन सभी का स्वास्थ ठीक होने के बाद भी कोरोना वायरस से नागरिकों को बचने के लिए उपाय योजना अंर्तगत रखा गया हैं ।
     
भिवंडी पंचायत समिति के तालुका आरोग्य अधिकारी डाॅ. नितीन बरल व प्राथमिक आरोग्य केंद्र अनगांव के आरोग्य अधिकारी डॉ. नलिनी ठोंबरे ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि इस वायरस से घबराने की जरुरत नहीं हैं. अफवाहें पर भी ध्यान देने की आवश्यकता नहीं हैं. किन्तु सर्तक रहते हुए जारी गाईड लाईन का पालन करें और घरों में ही रहें ।
     
राज्य में लाक डाउन होने के कारण शहर तथा ग्रामीण परिसर के रहिवासी भारी सख्या में घुमते दिखाई दिये. जिसके कारण सर्तक नागरिकों द्वारा तालुका के चावे, वावली, मानिवली, पारिवली , कोलीवली, कुरंद , घोटगांव, पहारे बापगांव, देवरूंग, सरवली ,राजनोली ,पिपलास , कटाई , खोणी आदि गांवों के मुख्य रास्तों पर पत्थरो, पेड़ के टाहिनियां, बांस लगाकर बंद करके बाहरी व्यक्तियों के लि प्रवेश वर्जित कर दिया हैं. किन्तु ग्रामीण परिसर में किराना दुकानों पर गुपचुप तरीके से बिक्री की जा रही अग्रेजी व देशी शराब तथा वाईन शाप तथा बीयर शाप की दुकानें खुली होने के कारण वायरस का फैलाव की दावत दी जा रही हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट