ग्राम प्रधान संजय जायसवाल ने पूरे गांव में करवाया सेनेटाइजर और असहायों को रासन

वाराणसी जनपद के बड़ागांव क्षेत्र के कुवार के ग्राम प्रधान संजय जायसवाल ने कुवार बाजार सवरना के मुसहर बस्ती ,नट,मुस्लिम, सोनकर,दर्जी,चौहान,कुवार कोट के अलावा पूरे बाजार में ब्लीचिंग पावडर और सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया गया और साथ ही मुसहर बस्ती में निःशुल्क रासन भी कोटेदार द्वारा दिया गया इस दौरान लोगो को महामारी से कैसे बचना है उसके बारे में लोगो को जागरूक किया साथ ही कहा लोगो को अपने परिवार को दूरी बना कर रखे और घर से बाहर ना निकले और अनावश्य अपने नाक ,आंख, मुह को अनावश्यक ना छुवो और प्रधान जी ने कहा कि आपका सेवा करना ही हमारा परम कर्तब्य है इस समय सरकार द्वारा दिये गए निर्देशानुसार ही चलना बचाव है क्योंकि यह संक्रमण बहुत ही खतरनाक है जो कि पूरे विश्व को ग्रसित किया है इसी दौरान ग्राम प्रधान संजय जायसवाल ने लोगो को लॉक डाउन के बारे में समझाया साथ ही देश के प्रदानमंत्री नरेंद मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेशो का पालन करे और साथ ही कहा की ग्राम सभा मे किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट