झाझा के सोहजाना मोड़ चौक पर नहीं थे दिन भर नोडल पदाधिकारी ड्यूटी में तैनात

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। देश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस के लिए महामारी चल रही है वहीं दूसरी ओर सड़क पर पुलिस वालों को गस्ती देखा जा रही है जहां जमुई जिले मैं विभिन्न जगह पर एक टीम तैयार कर जगह जगह पर नोडल पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया वही झाझा कि चौक चौराहे पर पुलिस कांस्टेबल नजर आए लेकिन नोडल पदाधिकारी ड्यूटी और पर तैनात नहीं दिखे पुलिस कांस्टेबल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया इसके बारे में हमें कोई पता नहीं क्या आदेश होती है नहीं होती है यह सब मैं कैसे बता सकता वही मौके पर नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौर अपने सदस्य के साथ तैनात पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मी को नाश्ता चाय देकर अपना लगातार विधिवत नजर आ रहे हैं वही गौरव सिंह राठौर ने बताया कोरोना वायरस के लेकर पूरे देश में लॉक डाउन देखकर हमें ऐसा लगा कि जो देश का रक्षा करेंगे अगर सही समय पर उन्हें खानपान नहीं मिला तो देश का सेवा क्या कर पाएंगे हम लोगो को इनका सेवा करना पड़ेगा वही नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौर अपने सदस्य को तुरंत खबर करते हुए चाय बिस्किट का व्यवस्था करवाया और पूरी तरह से लॉक डॉन देखा जा रहा है झाझा बाजार देखा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट