कोरोना वायरस से गरीबों को बचाने मे जुटी है नगरसेविका

मुंबई ।। भांडुप पश्चिम मे वार्ड नम्बर 116 के नगरसेविका जागृति पाटील ने अपने वार्ड के सभी गरीब और बुजुर्गों का मदत करने आश्वासन किया है। कोरोना वायरस से लडने के लिये सभी नागरिकों से  कुछ दिनों तक घरों मे रहने का अनुरोध किया है। इस परिस्थिति मे हर संभव सहायता करने का प्रयत्न करूगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 116 वार्ड के अंतर्गत आनेवाले सभी शौचालयों को सेनिटाइजर किया जा रहा है। इस पूरे कार्य की देख रेख भाजपा युवा नेता तथा मम्मीज फांउडेशन के अध्यक्ष कौशिक पाटील की। उन्होंने ने बताया की हमने हनुमान नगर से शुरू किया है और अबतक फरीद नगर तक पहुंच गये है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि दो तीन के अंदर 116वार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी शौचालयों को सेनिटाइज कर दिया जायेगा। 

इस नेक कार्य से जनता खुश नजर आ रही है और वही लांयन मित्र मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने नगरसेविका जागृती पाटील और युवा नेता कौशिक पाटील का आभार ब्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट