राहत शिविरों के लिए जिलाधिकारी ने ज़ारी किए तीस लाख रुपये

अयोध्या, उत्तर प्रदेश । ख़तरनाक वायरस कोरोना के क़हर के चलते प्रशासन द्वारा बनाये गए राहत शिविरों के लिए जिलाधिकारी द्वारा तीस लाख रुपये दिए गए हैं । अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व गोरेलाल शुक्ल ने बताया कि तहसील मुख्यालयों पर बने आश्रय स्थलों के लिए तहसीलवार मद में धन आवंटन किया गया है । तहसील सदर को दस लाख, तहसील रुदौली को पांच लाख, तहसील बीकापुर को पांच लाख, तहसील सोहावल को पांच लाख तथा तहसील मिल्कीपुर को पांच लाख, यानि कुल रुपये तीस लाख का आवंटन दिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट