प्रबोधिनी फाउण्डेशन ने चलाया अनोखा अभियान

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

सेवापुरी ।। सामाजिक संस्था प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वावधान में कोरोना के संकट से उबारने हेतु लाकडाऊन के कारण किसानों एवं गरीब असहायो की सहायता हेतु राजातालाब तहसील के दर्जनों गांवों में अनोखा अभियान चलाया है ।अभियान में किसानों से सीधे कच्ची सब्जी हरसोस, कुण्डरिया, मोहम्मदपुर  , मेहदीगंज, परमपुर इत्यादि गांवों से खरीददारी कर जन्सा थाना क्षेत्र के कुण्डरिया,  दीनदासपुर, बेरूखा, परमन्दापुर इत्यादि गांवों में बनवासियो एवं गरीबों को वितरित किया गया । खरीददारी एवं वितरण का नेतृत्व प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" ने किया संचालन संस्था के संरक्षक भागवत सिंह ने किया तथा वितरण करते समय जन्सा थानाध्यक्ष के साथ जन्सा पुलिस  पात्र व्यक्तियो  को खाद्यान्न वितरण कराने में सहयोग की । विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि किसानों के कच्ची सब्जी किसानों के खेतों में खराब हो रही है तथा खरीददार के अभाव में राजातालाब सब्जी मंडी में सब्जीया मजबूरी में फेकी जा रही थी उसके समाधान हेतु उसे खरीदकर गरीब असहायो को वितरित करने की एक छोटी पहल सामाजिक संस्था प्रबोधिनी फाउण्डेशन कर रही है ।  सामाजिक संस्था प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि कच्ची सब्जी खेतों में तैयार होते ही एक दो दिन में अगर नहीं टुटेगी तो कड़ी हो जाती है तथा टूट जाने के बाद अगर बिक्री नहीं होती है तो एक दो दिन में सड़ने लग रही है, लाकडाऊन के कारण बनारस आराजीलाई के किसान जिनका मूल किसानी सब्जी की खेती है उन पर संकट आ गया है,  जिसके निवारण हेतु संस्था ने सुरक्षा के मेडिकल मानकों का पूरी सावधानी से पालन करते हुये किसान योगी राज पटेल, आशीष कुमार सिंह " राजू",  केशव पटेल, मोख्ताख,  कालीचरण, सुभाष पटेल ने किसानों से सब्जी और खाद्यान्न क्रय किये । कनेरी के किसान शिव शंकर पटेल ने नि :शुल्क एक कुण्टल बैगन सहायता हेतु दिया । किसानों से कोहडा , लौकी, कद्दु, आलू, खीरा , बैगन, हरा मिर्च, धनिया  दस कुण्टल और चावल दो कुण्टल खरीदा गया और गरीबों में  वितरण किया गया ।

 संस्था के संरक्षक भागवत सिंह ने कहा कि कोरोना 2019 के बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पालन करते हुये सुरक्षा का मानक अपनाते हुये जरूरतमंद असहायो को नि:शुल्क सहायता हेतु प्रबोधिनी फाउण्डेशन कृत संकल्पित है। वितरण के पश्चात थानाध्यक्ष जन्सा आशीष कुमार सहित सम्पूर्ण पुलिस कर्मियों और संस्था के कार्यकर्ताओ को सेनटराइज किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट