कोरोना कहर: यूपी का वो आइपीएस अधिकारी जो घर -घर पंहुचा रहा खाना ,हर तरफ हो रही है तारीफ़

वाराणसी। लॉक डाउन के चलते जहाँ एक तरफ सडकों पर निकलने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है । तो वही पुलिस की दरियादिली भी देखने को मिल रही है। जिले में तैनात पुलिस अधिकारी जरुरतमंद लोगों की मदद का जिम्मा खुद उठा रखा है। बनारस जिले में तैनात सीओ कैंट और शिवपुर थानाध्यक्ष नागेश सिंह के दिन रात मेहनत करके लोगों तक राहत पंहुचाने में जुटा है।

कोरोना की महामारी से बचने के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है। इस दौरान खानाबदोश जिंदगी जीने वाले लोग सहित गरीब तबके लिए दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है । इनकी मदद करने के लिए पुलिस के अधिकारी सामने आए है। वाराणसी के सीओ कैंट मोहम्मद मुस्ताक  सहित शिवपुर थाना थानाध्यक्ष नागेश सिंह के साथ मिलकर शिवपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर गरीब परिवार एवं मजदूरों को राशन भोजन वितरण किया जा रहा है इन सबके साथ लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत भी दी जा रही है।

लॉक डाउन के दौरान सबसे बड़ी दिक्कत उन लोगों के लिए है। जो हर दिन कमाते और खाते हैं। सरकार जहां जरूरतमंदों के लिए तमाम हिदायतें और उनकी सुलभता के लिए निर्देश जारी कर रही है। तो वहीं जिले में तैनात पुलिस अधिकारी भी हर जरूरतमंद तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हुए है। वाराणसी के सीओ कैंट ने बताया  जहां भी सूचना मिल रही है वहां खाना पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई भूखा ना रहे। बस गुजारिश है कि लोग लॉक डाउन के दौरान घर से ना निकले।

वहीं शहर के जहां से जानकारी मिल रही है वह रेन बसेरा हो या फिर बस्ती में हम खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं ।ताकि लोग भूखे ना सोए ।जिन घरों में बच्चे हैं वहां पर लोगों को लंच खाने के पैकेट दिए जा रहे हैं। ताकि बच्चों को समय समय पर खाना मिलता रहे। बिस्किट पानी चिप्स भी पहुंचाए जा रहे हैं। वही लॉक डाउन के दौरान शहर के कुछ उद्यमी और समाजसेवी संस्थाओं के लोग भी मदद के लिए सामने आए हैं ।जो राशन का पैकेट पानी  और जरूरत की चीजें पहुंचा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट