कोरोना के कहर से लड़ने के लिए पिण्डरा विधायक ने प्रशासन का दिया साथ तो कईयों को मिला सहारा

वाराणसी। केंद्र व राज्य सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, ऐसे मुश्किल घड़ी में शासन व प्रशासन की मदद करने के लिए हर कोई खड़ा हो रहा है। पिंडरा विधायक डाॅ अवधेश सिंह ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा में आवयश्क सामग्री जैसे हैंड वास, सेनेटाइजर, मास्क, दवा इत्यादि उपलब्ध कराने के 20 लाख दियें है। उन्होंने बाबतपुर स्थित आशा सोसायटी के आशा मैरीन काॅलेज में जरूरत मंद लोग के लिए रहने, खाने पीने की सामग्री के साथ ही उन्होंने विद्यालय, भवन, वाहन की व्यस्तता भी की। जिसके बाद बाहर से आये अपने घर जाने के लिए सैकड़ों लोगों का मेडिकल चेकप जिला प्रशासन द्वारा किया गया और उन्हें खाने पीने की व्यवस्था किया गया। विधायक डॉ अवधेश सिंह के अनुरोध पर जिलाधिकारी और प्रशासन के सहयोग से परेशान लोगों को बाबतपुर स्थित आशा मैरेज कालेज पहुँचाया जा रहा है ताकि इस मुश्किल समय में ज्यादा से ज्यादा जरूरत मंद लोगो की मदद हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट