आशा महाविद्यालय में ठहरे 125 यात्रियों का कोरेनताईन मेडिकल परीक्षण करनें के बाद भोजन की सामग्री दी गई

वाराणसी। रविवार शाम दिल्ली से आये 125 यात्रियों का बाबतपुर स्थित आशा महाविद्यालय में कोरेनताईन मेडिकल परीक्षण बड़ागाँव चिकित्सा प्रभारी डॉ. शेरमुहम्मद द्वारा किया गया। परीक्षण करनें के बाद आशा महाविद्यालय में ठहरने व रखने-खाने की व्यवस्था क्षेत्रीय विधायक पिण्डरा डॉ. अवधेश सिंह द्वारा किया गया है। बाहर से आये हुए यात्रियों को क्षेत्र के दो कार्यकर्ता अजय ऊदल एवं शैलेश मिश्रा के द्वारा लाई गई खाद्य सामग्री को तहसीलदार पिण्डरा को सुपुर्द किया। तहसील में ऐसे व्यक्ति जिनका राशन कार्ड में नाम नही है, और न ही किसी योजना से आच्छादित है उन्हें देने के लिए राहत सामग्री (मोदी राहत सामग्री) का जो निर्माण कराया जा रहा था उसका भी निरीक्षण विधायक अवधेश सिंह ने किया और इस व्यवस्था में लगे हुए तहसीलदार पिण्डरा लेखपाल, कानूनगो एवं तहसील के अन्य कर्मचारीगण सभी का उत्साह वर्धन के साथ ही स्वास्थ्य सेवा में लगे हुए स्वस्थ्य कर्मी, पुलिस के अधिकारी व पुलिस कर्मियों के योगदान की भी प्रशंसा विधायक द्वारा किया गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. जे पी दुबे, पवन सिंह, एस डी अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष कठिरांव अजय पटेल, राकेश मिश्रा , अतुल रावत के साथ  प्रसासनिक अधिकारीयों उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट