कोविड-19 आपदा के लिए सहायता राशि रु 1904048 जमा

वाराणसी ।। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा नामित इंडियन रेडक्रास सोसायटी, वाराणसी के नाम से एचडीएफसी बैंक, रथयात्रा शाखा में खुले खाता संख्या 50100278103555 में कोविड-19 की आपदा में फंसे लोगों की सहायता के लिए दान दाताओं द्वारा दान देने का क्रम जारी है। जिसमें दिनांक 28 & 29 मार्च 2020 तक कुल रु 6,49,669 की धनराशि जमा हो चुकी थी।

शनिवार को दान दाताओं के निरन्तर सहयोग के कारण आज कुल 91 दाताओं द्वारा रु 1254379.00 का सहयोग दिया गया। सहायता राशि प्रदान करने वालों में प्रमुख रूप से पुनीत आटोमोबाइल्स- रु 251000.00, दीनानाथ झुनझुनवाला- रु 200000.00, आर.के.अग्रवाल ( सिमरन फूड्स)- रु 151000.00, भूपेन्द्र कुमार (मां महामाया एलायंस)- रु 151000.00, डा0 आर.के. ओझा- रु 121000.00, रोहित शाह- रु 51000.00,  सुरेश द्विवेदी- रु 51000.00, महेंद्र राय (अपर आयुक्त)- रु 51000.00 आदि लोग शामिल हैं।

अब तक कोविड-19 आपदा की कुल सहायता राशि रु 1904048.00 ( उन्नीस लाख चार हजार अड़तालिस रुपया मात्र) हो चुकी है। इस सहयोग के लिए जिला प्रशासन वाराणसी द्वारा सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया जाता है। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की है कि लोग उपरोक्त खाते में, ड्राफ्ट, आरटीजीएस, यूपीआई, ऑनलाइन या नकद सहयोग करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट