भाजपा नेता सुदर्शन कुमार सिंह के माध्यम से गरीबों में अनाज वितरण

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। आज झाझा हथिया पंचायत के चरकी पत्थर मांझी टोला में भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह के सौजन्य से लगभग 40 ग्रामीणों में अनाज वितरण किया गया बताते चलें अभी तक इस गांव में ना तो कोई समाजसेवी और ना ही इस गांव की तरफ अभी तक कोई  जनप्रतिनिधि का ध्यान आया है यह गांव बहुत ही गरीब तबके का है यहां सिर्फ मांझी जाती के लोग है और कोई जाति इस गांव में नहीं है यहां के लोग ईट भट्टा में काम कर जीवन यापन कर रहे हैं, कोरोना वायरस के कारण यहां के लोग बेरोजगारी के हालत से गुजर रहे हैं इसी में सुदर्शन सिंह के द्वारा झाझा के परमेश्वर यादव( भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीपुर प्रखंड प्रभारी) सभी ग्रामीणों को अनाज वितरण कर जिसमें चावल, दाल, आटा, आलू और नमक देकर लोगो को संतावना दीया, परमेश्वर यादव जी ने कहा जैसे कि आज हम इन ग्रामीणों को अनाज दिए वैसे ही और भी गरीब लोगों को अनाज मुहैया करने का प्रयास करेंगे,  बताते चलें कुमार सुदर्शन सिंह गिद्धौर प्रखंड के कई गरीब इलाकों में अनाज वितरण कर चुके हैं और उनका यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा बीते दिनों झाझा कर्पूरी ठाकुर चौक पर रामनवमी की शुभकामनाएं को लेकर राष्ट्रीय सचिव भाजपा किसान मोर्चा के कुमार सुदर्शन सिंह के द्वारा कई बैनर टांगे गए थे कई समाजसेवी इसका विरोध भी किए लेकिन इसकी परवाह किए बिना सुदर्शन सिंह ने गरीबों में अनाज वितरण का काम जारी रखा ताकि इस मुश्किल वक्त में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट