बरनवाल सेवा संघ बटिया के द्वारा किया गया राशन सम्रागी का वितरण

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ निलेश कुमार की रिपोर्ट  

जमुई, सोनो ।। जहां पूरे देश में कोरोना वायरस के महामारी से लोग जूझ रहे हैं वही झा मु० मो० नेता ओंकारनाथ बरनवाल एवं सोनो थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम बटिया बाजार स्थित बरनवाल सेवा संघ बटिया के द्वारा किए गए राशन सामग्री वितरण का उद्घाटन फीता काट कर संयुक्त रूप से किये । बताते चलें कि दैनिक लाईभ न्युज 24 चैनल सोनो के संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की पहल पर एवं उनके महत्वपूर्ण सहयोग से बरनवाल सेवा समिति बटिया के द्वारा शुक्रवार को डाक बंगला परिषर बटिया मे कोरोना वायरस नामक संक्रमण बिमारी के खिलाफ अचानक हुई लॉक डाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले असहाय , विकलॉग , वृद्ध एवं गरीब तबके के तकरीबन चार सो लोगों के बीच चावल , दाल , आलु , बिस्कीट , साबुन एवं सर्फ से भरा बैगों का  वितरण किया गया है । वितरण किये गये राशन‌ सामग्रियों से भरा बैग प्राप्त करने वाले गांवों में सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत स्थित बटिया , कोरियासार , आशनातरी , भुराहा , बरसोतिया , मुसहरिया , गिदधाडिह , कुरावा , तेलियादह , जिरहोलिया , महतोडिह तथा मनरिया गांव शामिल हैं । राशन वितरण के दौरान दुरियों का खास ख्याल रखते हुए दो दो मिटर की दुरी पर शोसल डिटेंस का खास ख्याल रखते हुए गलोब चिन्ह अंकित किया गया । इस मौके पर सोनो थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के साथ एस आई उपेंद्र कुमार सिंह एवं आर पी राम  सहित कई सीआईटी के जवानों के अलावा सेवा समिति के लोगों में लल्लू कुमार बरनवाल , आशिष बरनवाल , राजेंद्र बरनवाल , प्रभु बरनवाल , बिनोद बरनवाल , बलभद्र बरनवाल , प्रकाश बरनवाल , आदि सदस्यों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए एवं दुरी बनाते हुए वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई । सेवा समिति के सदस्यों ने सोनो प्रखंड के तमाम समाज सेवियों , बुद्धिजीवियों , मुखिया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से इस विकट परिस्थिति मे अपने अपने पंचायतों में बसने वाले गरीबों के बीच राशन सामग्री वितरण करने की अपील की , ताकि कोई भी व्यक्ति भुखा ना रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट