लॉक डाउन में युवा नेता ने क्षेत्र के गरीब परिवार में बच्चो के लिये दूध बाटकर मिशाल कायम किये

वाराणसी के बिधान सभा पिण्डरा सेवापुरी के क्षेत्रों में बजरडीहा इसवार देसउपु भिठकुरी खिल्लुपुर कमल्हा नहवानी पुर जैसे गावो में बनवासी परिवार के साथ साथ अन्य गरीब व असहाय परिवार के बच्चो के लिये खुद युवा नेता घर घर जाकर दूध बाटते नजर आये वही गरीब परिवार के इस मुसीबत के घड़ी में खुद मदद करते नजर आ रहे है रोजमर्या की जीवन गुजार रहे परिवार के पास एक बक्त के भोजन के लिये मोहाल है तो वही बच्चो के लिये दूध तक नही पिला  पा रहा है और परिवार में खाने के लिये लाले पड़े है ऐसे परिवार के लिये खुद युवा नेता द्वारा बच्चो के लिये रोज दूध के साथ ही साथ आर्थिक मदद भी करते नजर आ रहे है प्राप्त जानकारी के अनुसार अजित यादव निवासी पिण्डरा बिधान सभा के कुरुअनेई गाँव के रहने वाले है जो पूर्व में समाज वादी पार्टी के प्रदेश सचिव रहे।जहा आज के दौर में पूरा देश कोरोना जैसी महामारी फैली हुई  है इस महामारी से बचने के लिये पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है इस मुसीबत के घड़ी में गरीबो के लिये खूब योगदान करते नजर आ रहे है और युवा नेता का कहना है कि कोई भी गरीब परिवार को खाने के लिये किसी भी तरह की दिक्कत नही आने दूँगा अपने क्षेत्र के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में हर संभव मदद करता रहूंगा जब तक हमारे देश मे कोरोना जैसी घातक बीमारी का प्रकोप रहेगा तब तक हमारे द्वारा गरीब असहाय लोगो का हर संभव मदद करुगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट