डी एम वाराणसी के निर्देश पर इन क्षेत्रों को किया गया गया सेनिटाइज

वाराणसी ।। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा विभागीय वाहन के माध्यम से सप्तसागर दवा मंडी, विशेश्वरगंज गल्ला मंडी एवं पहाड़िया सब्जी मंडी के साथ ही नगवां, शिवाजी नगर, विराट बिल्ला अपार्टमेंट\पार्किंग, रामापुरा, रेवड़ी तालाब, पुलिस चौकी महमूरगंज, सफाई चौकी नगर निगम सिगरा, कमला नगर कॉलोनी खोजवा, लल्लापुरा, शास्त्री नगर कॉलोनी, बिग बाजार सिगरा, बादशाह बाग, गरिया का टोला, सिगरा, गांधीनगर, माही नगर विस्तार, रोहित नगर, पाल बस्ती, सुंदरपुर पानी टंकी, कौशलेश नगर, विश्वकर्मा बस्ती, कीर्ति नगर, दरिया माई के साथ-साथ चोलापुर, अजगरा, दानगंज, मुर्दहा, गोसाईपुर, चौबेपुर, चिरईगांव, जालूपुरा, बिठौली महाल, बिंद नगर कॉलोनी, आयुक्त आवास तथा आवास के आसपास तथा रैन बसेरा भीम नगर क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर स्प्रे कर सैनिटाइज कार्य किया गया। स्प्रे में प्रमुख रूप से पानी में मॉस्किटो फागिंग, एंटी लार्वा स्प्रे व सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का मिश्रण कर सैनिटाइज करने का काम किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट