गरीबों और असहायो में बांटी गई राशन सामग्री खिल उठे चेहरे

वाराणसी भदोही खमरिया वार्ड नो मनौवीर कुटिया के ग्रामीणों मे कोरोना वायरस जैसी महामारी संक्रमित बीमारी को लेकर सरकार ने 21 दिन का पूरा देश लाक डाउन किया है जिससे सारे कामकाज बंद पड़े हैं वही गरीबों भूखे-प्यासे के लाले भुखमरी से पीड़ित हैं जिसको देखते हुए जमीयत उलमा हिन्द की ओर से लगभग 300 लोगों को राशन सामग्री बाटी गई जिससे गरीबों व असहाय में खुशी की लहर उठी है बताते चलें जमीयत उलमा हिन्द के लोगों ने बताया कि हम सब लाक डाउन जब तक खत्म नहीं होगा तब तक हम सब इसी तरह गरीबों में राशन सामग्री वितरण करते रहेंगे यही सबसे बड़ा सेवा है जो हम सबको निभाने को नसीब हुआ है सदर मुफ्ती सोहेल व कमरुनिशा ने बताया कि हम सब लोग गरीबों व असहायो को भोजन सामग्री वितरित करते हैं जिससे कोई भी गरीब भोजन के लिए मृत्यु का शिकार ना हो सके इसी कारणवश हम सब हर गरीबों तक पहुंचते हैं और उनकी आवश्यकताओं को पूरी करते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सारी आवाहन का पालन करते हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट