सी.आर.पी.एफ. 95 द्वारा 250 किलो आटा, 350 पैकेट बिस्किट ,300 पैकेट भोजन जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया

वाराणसी ।। आज दिनांक 6 अप्रैल 2020 दिन सोमवार को D/95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जिला कारागार चौकाघाट वाराणसी के द्वारा भिन्न-भिन्न इलाकों में करोना वायरस 2019 लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए कैंट रेलवे स्टेशन,  लहरतारा, भूलनपुर, रोहनिया एवं चुरावनपुर आदि स्थानों पर जरूरतमंदो एव भूखे लोगो को भोजन एवं  ड्राई राशन वितरित किया गया । 95 बटालियन  केंद्रीय पुलिस बल के कमांडेंट श्री नरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश कुमार मिश्रा एवं सहायक कमांडेंट श्री संजीत कुमार के नेतृत्व में गरीब परिवारों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया जा रहा है । कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने ,घरों में रहने तथा सामाजिक दूरी रखने का पूरी गंभीरता से पालन करने हेतु समझाया भी जा रहा है।साथ ही मास्क और सेनिटाइजर लोगो मे बितरीरत किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट