पिंडरा विधानसभा के विधायक ने किया राशन कोटेदारों से अपील

वाराणसी ।। पिंडरा विधानसभा के विधायक डॉ  अवधेश  सिंह जी ने कहा कि अपने समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से  सभी कोटेदारों को धन्यवाद देता  हूं।पूर्व में आपने  स्वेक्षा से अपने सामाजिक सरोकार का पालन करते हुए पिंडरा की जनता की सेवा की है और इस वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ चल रहे विजय अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के साथ कोटेदार बंधु खड़े रहे हैं। लेकिन भविष्य में और गति ऊर्जा के साथ तैयार रहने की जरूरत है सरकार की मंशा है कि एक भी नागरिक राशन के अभाव में भूखा नहीं रहे और आप सभी कोटेदार बंधुओं की वजह से हम यह दावा कर पा रहे हैं। आपसे निवेदन है  कि पिंडरा में आप ही इस लड़ाई का नेतृत्व आप कर रहे हैं। मुझसे वादा करिए कि पिंडरा का एक भी नागरिक राशन के अभाव में भूखा नहीं सोएगा यही हमारा निवेदन और आग्रह है ।

             

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट