क्षेत्र के चिकित्सक ने कोरोंटाइन में रखे लोगों को दी खाद्यान्न

पिंडरा ।। कोरोना में लॉक डाउन लागू होने से बेरोजगार व  असहायों के मदद के लिए प्रतिदिन लोग आगे आ रहे हैं। मंगलवार को अनमोल पाली क्लिनिक के डॉ रंगनाथ दुबे ने गजोखर स्थित कोरोंटाइन में रखे गए 254 लोगों को  एक दिन का आटा, तेल, चावल, दाल, दूध, चीनी व सब्जी समेत 15 हजार रुपये का सामान दिया। उक्त सामग्री को तहसीलदार रामनाथ को देते हुए और भी मदद का आश्वासन दिया। 

इसके अलावा आम लोगों से  एकत्र कर असहायों के बीच मंगलवार 10 किलों का खाद्यन्न किट क्षेत्र के विक्रमपुर, शाहपुर,गरखड़ा,हिरावनपुर, गोड़िया, नदोय के दलित व आदिवासी बस्ती में वितरित किया गया। इस दौरान रामसनेही पांडेय, श्रीप्रकाश मिश्र, विघ्नेश्वरानंद उपाध्याय,राजीव कुमार, विवेक सिंह, विंदु पटेल, दीना सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग रहे वही सुहेलदेव जनकल्याण समिति द्वारा लगातार 7 वे दिन लंच पैकेट असहाय लोगों के बस्तियों में वितरित किए गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट