पुलिस पर हमला के दो हमलावर गिफ्तार,तथा अन्य फरार

वाराणसी -पिण्डरा फुलपुर थाना क्षेत्र के थानारामपुर गाँव में बीते दिनों पुलिस के ऊपर हुए हमले के दो आरोपी गए जेल।बताते चले की बीते दिनों फुलपुर पुलिस दो पक्षो में हुए विवाद को लेकर थानारामपुर गाँव के मुसहर बस्ती में मौका देखने गयी थी इस बिच शराब के नशे धुत मुसहरों ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया,जिसमे पुलिस का मोबाइल व् टियर गन तथा पैंथर बाइक गायब हो गया था।मिली जानकारी के अनुसार काफी खोज बिन के बाद पुलिस का टियर गन और टूटी हुयी बाइक बरामद हो गया,।जिसके बाद एक्सन में आई पुलिस ने काफी खोज बिन के बाद दो अभियुक्तों मन्नू और राजकुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है,तथा अन्य आरोपियों की तलास कर रही है।जाँच पड़ताल में यह पाया गया है की मनवाधिकार के कार्यकर्त्ता के सह पर इस घटना को अंजाम दिया गया है जिसके तलास में पुलिस लगी हुयी है ,अभी तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी है।इस घटना में सबसे मजे की बात तो यह की जिस टियर गन की खोज पुलिस तालाब में कर रही थी उस टियर गन को डिंगुर के सरसो के लकडी के निचे रखे बोरी में बरामद किया गया ।आरोपी मुन्न मुसहर ने पुछताछ में यह बताया है  कि घटना होने के दौरान गब्बर,रमेश,डिंगुर,पप्पू, पलहट तथा उसके लड़के शिवा ने झगड़ा के समय दिवान के हाथ से इस बन्दुक को छिन लिया था।जिसे सरसो के लकड़ी निचे छुपाया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट