गेस्ट हाउस में रुके विदेशी की मौत, जाने क्या है वजह

वाराणसी।। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे विदेशी युवक की मौत हो गयी। 28 फरवरी से वो गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। अब तक की जानकारी के अनुसार मृतक यहां रहकर संगीत और तांत्रिक विद्या सीखने के लिए बाहर जाता था। बुधवार रात दस बजे खाना खाने के बाद वह होटल के स्टाफ से  सोने जाने के लिए कहते हुए अपने कमरे में चला गया

बता दें कि विदेशी युवक डोमेट्रीज 28 वर्षीय बेलारूस का रहने वाला बताया जा रहा है। गुरुवार की सुबह काफी देर तक जब युवक नहीं उठा तो गेस्ट हाउस का स्टाफ उसके कमरे के दरवाजे को बार खटखटाया लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने अपने मालिक को इस बात की सूचना दी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया

सूचना पर भेलूपुर पुलिस एवं डॉक्टरों की टीम तथा फील्ड यूनिट पहुंचकर जांच में जुट गयी है। आस -पास  लोगों के मुताबिक उस युवक में कोई कोरोना सिम्पटम नही था। वहीं डीएम ने बताया कि डेड बॉडी का पोस्ट मार्टम करा कर मोर्चरी में रखा जायेगा। बेलारूस एम्बेसी को सूचित किया जा रहा है। उनके निर्देश के अनुसार आगे डेड बॉडी के दाह संस्कार की कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट