95 बटालियन ,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कोविड-19 के विरुद्ध जारी रखा अभियान

वाराणसी ।। 95 बटालियन ,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोविड-19 के विरुद्ध शुरू किए गए अपने अभियान को आज शौर्य दिवस के दिन पूरे सेवा भाव तथा जिम्मेवारी के साथ जारी रखा गया ।

वाराणसी के 95बटालियन के कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह ,पीएमजी द्वारा प्रत्येक दिन अधिकारियों के साथ परिचर्चा कर स्थिति की समीक्षा की जा रही है। हेल्प डेस्क पर  शहर के भिन्न-भिन्न इलाकों से कॉल प्राप्त हो रही है जिसमें लोगों द्वारा उनके कॉलोनियों में   रसायन के छिड़काव तथा इलाके को वि-संक्रमित  करने का अनुरोध प्राप्त हो रहा है। वाराणसी शहर के भिन्न-भिन्न इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है जहां संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावना है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का यह प्रयास है कि  शहर को महामारी के कुप्रभाव से विमुक्त रखा जाए। इसके लिए शहर को संक्रमण रहित बनाना अत्यावश्यक है। आज श्री विकास कुमार असिस्टेंट कमांडेंट की अगुवाई में गोदवलिया तथा श्री काशी विश्वनाथ/ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास के इलाकों में अवस्थित मारवाड़ी हिंदू अस्पताल, पुलिस नियंत्रण कक्ष, एटीएम केंद्रों तथा आसपास की  गलियों को रसायन छिड़काव द्वारा वि- संक्रमित किया गया।

बटालियन सूबेदार मेजर अनिल सिंह की अगुवाई में शायर माता नगर, शिवपुर, रामदत्तपुर लेन नंबर 4 और 6 तथा पांडेपुर के इलाकों में रसायन छिड़काव किया गया तथा इलाके को संक्रमण रहित किया गया निरीक्षक रामचंद्र यादव की निगरानी में रथ यात्रा, ,सूर्या ग्रीन कॉलोनी सेंट्रल जेल रोड के आसपास के इलाकों को रसायन छिड़काव द्वारा वि-संक्रमित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट