लाक डाउन के दौरान गरीब असहायों को खाद्य सामग्री वितरण

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। लाक डाउन के दौरान रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर स्थित पुलिस चौकी पर क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को इस महामारीे के संकट की घड़ी में जीवन यापन के लिए खाने पीने को लेकर हो रहे दिक्कतों को देखते हुए बाईपास स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल के तरफ से भदवर पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज सत्येंद्र सिंह व सिपाही सुरेन्द्र यादव ने भदवर,धनपालपुर,पंडितपुर गांव के मुसहर तथा हरिजन बस्तियों से आए हुए जरूरतमंदों को खाने पीने के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया। जिसके दौरान हेरिटेज हॉस्पिटल के मीडिया प्रभारी अजय राय, ग्राम प्रधान धनपालपुर छोटेलाल, ग्राम प्रधान खुशीपुर विकास यादव का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट