कोविड -19 : कल्याण - डोम्बिवली में 60 के आंकड़े पर पहुचा कोरोना वायरस, फिर मिले मरीज
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 16, 2020
- 791 views
कल्याण ।। शहर में एक के बाद एक प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा ही होता जा रहा है अब कल्याण पश्चिम व डोम्बिवली पश्चिम के भागों में कोरोना मरीज मिलने आधिकारिक पुष्टि की गई है अब यह आंकड़ा 60 तक जा पहुचा है
बुधवार को मिले आंकड़े के अनुसार कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 तक पहुच चुकी थी जिनमे बुधवार को डोम्बीवली पूर्व के एक निजी(प्राइवेट) अस्पताल में काम करनेवाले 2 कर्मचारी संक्रमित पाये गए थे जिसके पश्चात आरोग्य विभाग ने उस अस्पताल को सील कर दिया तथा वहां पर काम करनेवाले 11 कर्मचारियों को कोरंटाईन कर दिया गया था वही एतिहातन बरतते हुए उन सभी भागों पर बंदी भी लागू किया जा रहा है जहां पर कोरोना के मरीज पाये जा रहे ताकि इस बीमारी के चपेट में और दूसरा व्यक्ति ना आये मनपा की तरफ से हर जगह पर जंतुनाशक औषधियों का भी छिड़काव किया जा रहा है इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नही आ रही है ।
गुरुवार को महानगरपालिका की तरफ से जारी नए आंकड़े के अनुसार दो मरीजो कि संख्या पाई गई जिनमे 1 कल्याण पश्चिम तो दूसरा डोम्बिवली पश्चिम का निवासी है इन दो नए संक्रमित मरीजो के साथ ही कल्याण - डोम्बिवली का आंकड़ा 60 तक पहुच चुका है जो कि यहां के निवासियों के लिए चिंता का विषय है अगर इसी तरह वे लापरवाही बरतते रहेंगे तो यह आंकड़े और भी बढ़ सकते है आरोग्य विभाग द्वारा लोगो को घर मे ही रहने की अपील की जा रही है ताकि इस बीमारी को शहर से समाप्त किया जा सके ।
रिपोर्टर