60 भाजी विक्रेताओं को जारी किया गया पास
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 16, 2020
- 527 views
(अब्बास घडियाली)
कल्याण ।। कडोमनपा के क प्रभाग क्षेत्र में भाजी विक्रेताओं को प्रभाग अधिकारी द्वारा पास जारी किया गया जिससे पास होने पर वह लॉक डाउन के दरम्यान भाजी बेंच सकेंगे। यह केवल एक प्रभाग क्षेत्र के लिए दिया गया तथा अन्य प्रभागों द्वारा भी इस तरह के पास प्रभाग क्षेत्र अधिकारियों द्वारा दिए गए।
बैल बाजार स्थित क प्रभाग क्षेत्र अधिकारी किशोर खुटाडे व कर्मचारी देवीदास गायकवाड़ व अन्य कर्मियों नें मांगे गए कागजात की छानबीन तथा व्यक्तिगत रूप से साक्षात्कार के बाद पास जारी किया। गौरतलब हो कि यह केवल फड़के मैदान के लिए वितरित किया गया। बातचीत के दौरान प्रभाग अधिकारी ने बताया कि यह अस्थायी पास है जो केवल लॉक डाउन की समयावधि के लिए ही मान्य है। पास देने के समय लोगों के बीच उचित दूरी का भी ध्यान रखा गया।
रिपोर्टर