
दूध विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 18, 2020
- 654 views
भिवंडी।। शहर के आसपास शहरों में कोरोना वायरस का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ रहा है.जिसके देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे ने और सख्त कदम उठाया है.वहीं पर बिना कारण घूमने वाले लोगों से आज भी उठक बैठक करवाया गया.इसके साथ ही विभिन्न पुलिस थानों में कायदा के उल्लंघन पर कई मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर पुलिस ने गैबी नगर स्थित जापान दूध डेयरी के मालिक बिलाल सलीम अहमद शेख (42) के खिलाफ मामला दर्ज किया है .क्योंकि वह 17 अप्रैल सुबह 11:00 बजे के दरम्यान अपने दूध डेयरी पर आए ग्राहकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए ग्राहकों को खड़ा किया था. वहीं पर दुकान के अंदर सैनिटाइजर व हैंड वॉस नहीं रखा था.तथा बिना मास्क लगाए ग्राहकों को भी दूध दे रहा था. जिसके कारण शहर में बीमारी फैल सकती है राउंड पर गये पुलिस हवलदार गोरक्ष विट्ठल दराडे ने शांति नगर पुलिस स्टेशन में दूध व्यवसायी बिलाल शेख के खिलाफ IPC के कलम 269 ,188 व आपत्ती व्यवस्थापन नियम 2005 के कलम 51(ब) प्रमाणे मामला दर्ज करवाया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर