कोविड -19 : कल्याण में आये कोरोना के चौकानेवाले यह आंकड़े

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका के अंतर्गत शनिवार को कोरोना संक्रमितों के चौका देनेवाले आंकड़े सामने आए है एक ही दिन में यहां पर 13 मरीज पाए जाने से यहां कोरोना मरीजो की संख्या 73 के आंकड़े पर जा पहुची है ।

शुक्रवार को महानगरपालिका की तरफ से जारी नए आंकड़े के अनुसार कल्याण - डोम्बिवली का आंकड़ा 60 तक पहुच चुका था शुक्रवार को मात्र 1 मरीज पाये जाने के बाद लग रहा था कि अब यहां की परिस्थिति में सुधार आएगा परंतु वही शनिवार को चौकादेनेवाले आंकड़े ने सभी को झकझोर कर रख दिया है आरोग्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 13 नए मरीज पाये गए है जिनमे डोम्बिवली पूर्व में 6 मरीज की पुष्टि की गई है उनमें से 3 महिलाए व 3 पुरुष है इनमें से अधिकतर मरीज कोरोना संक्रमितों के संपर्क में थे वही डोम्बिवली पश्चिम में भी 6 मरीज पाये गए है जिनमे 3 महिलाएं व 1 बच्ची जिसकी उम्र 1 वर्ष है वह भी कोरोना संक्रमित पाई गई है बाकी के 2 पुरूष भी इस वायरस की चपेट में पाए गए है जिनमे से 4 तो कोरोना संक्रमित के संपर्क में थी वही कल्याण पश्चिम में एक 65 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो कि बाहर से आया हुआ था इस नए आंकड़े के बाद अब कडोमपा क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 73 के आंकड़े पर जा पहुची है जिनमे से अब तक 2 कि मौत हो चुकी है और 26 लोग इस महामारी से जंग जीत कर वापस अपने घर आ चुके है वर्तमान समय मे 45 लोगो का उपचार शुरू है फिलहाल यह आंकड़े यहां के निवासियों के लिए चिंता का विषय है अगर इसी तरह वे लापरवाही बरतते रहेंगे तो यह आंकड़े और भी बढ़ सकते है आरोग्य विभाग द्वारा लोगो को घर मे ही रहने की अपील की जा रही है ताकि इस बीमारी को शहर से समाप्त किया जा सके ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट