
आखिरकर भिवंडी में कोरोना कैसे घुसा ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 19, 2020
- 1044 views
भिवंडी।। 16 जगहों पर पुलिस की नाकाबंदी व मनपा प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर दवाइयों के छिड़काव के बाद भी भिवंडी में 6 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.जो विभिन्न शहरों से आकर भिवंडी को संक्रमित कर दिये हैं.भिवंडी शहर के आसपास कल्याण डोंबिवली , ठाणे , मुंब्रा, उल्हासनगर, बदलापुर, नवीं मुंबई , वसई विरार, मीरा भायंदर आदि शहरों में कोरोना वायरस ने कहर मचा कर रखा हुआ हैं,किंतु भिवंडी शहर सुरक्षित बना हुआ था।
शहर को सुरक्षित बनाए रखने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने शहर के सभी मुख्य 16 रास्तों पर नाकाबंदी कर रखी हुई हैं.भोईवाडा पुलिस धामणकर नाका, रतन टॉकीज सील कर रखा हैं.शहर पुलिस ने कल्याण नाका ,आससीबी ,पाइपलाइन को सील रखा हैं.निजामपुर पुलिस ने नदीनाका वंजारपट्टी नाका , शिवाजी चौक, भिवंडी एसटी बस डिपो पर मोर्चा संभाल के रखा हुआ हैं.शांतिनगर पुलिस ने साईं बाबा मंदिर, गायत्री नगर को सील कर रखा हैं, नारपोली पुलिस ने अंजुर फाटा कशेली नाका, मानकोणी नाका को पूरी तरह से सील कर रखा हैं.कोन गांव पुलिस ने राजनोली नाका ,बांसुरी होटल ठाकुरपाड़ा, कोन गांव पर नाकाबंदी कर भारी पुलिस बल तैनात कर रखा हैं.भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने 16 जगहों के नाकाबंदी पर 16 पुलिस अधिकारियों सहित 73 पुलिसकर्मी तैनात किये हुए है.इसके साथ ही सीआरपीएफ स्ट्रायकीय 03, मुख्यालय पर 02, 30 पुलिस कर्मचारी जोन - 2 , स्ट्रायकीय मोबाइल 01, RCP मोबाइल 01 के साथ भिवंडी यातायात पुलिस भी हर नाकाबंदी पर तैनात है.वहीं पर भिवंडी मनपा प्रशासन बड़े स्तर पर लव- लश्कर के साथ शहर के मुख्य रास्ते, गल्ली-मोहल्ले,नुक्कड़ चौराहों पर जंतु नाशक दवाइयों का छिड़काव भी करवा रही है। इसके बावजूद भी भिवंडी शहर में कैसे कोरोना घुसा ? यह सवाल नागरिकों द्वारा उठाया जा रहा है
गौरतलब हो भिवंडी शहर की तीन बत्ती मार्केट के बगल जैतून पुरा,बंगाल पुरा क्षेत्र में सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाया गया है ,जो लाॅक डाउन पूर्व मुंब्रा स्थित जमात में गया था.किंतु लाॅक डाउन होने के कारण वह मुंब्रा में ही फंस गया.फंस जाने के कारण वह मस्जिद में रहने लगा.जहां पर वह कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया.जब दिल्ली में जमात का मुद्दा उठा तो पुलिस ने जगह-जगह मस्जिद , मंदिर को सील करना शुरू कर दिया जिसके कारण वह किसी तरह मुंब्रा के रास्ते भिवंडी शहर पहुंचा.यहां आने के बाद वह बीमार हो गया इसके साथ ही अवचित पाड़ा व बेताल पड़ा में मिले दोनों मरीज मालेगांव व बांद्रा से भिवंडी शहर में आये हैं। वही पर कोन गांव तथा कशेली गांव में मिले दोनों मरीज सरकारी काम के कारण प्रतिदिन उन्हें ठाणे शहर जाना पड़ता था इसी दरम्यान दोनों को कोरोना वायरस ने अपने चपेट में ले लिया.जिसके कारण दोनों ही कोरोना संक्रमित पाये गये। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार के सदस्यों को टाटा स्थित आमंत्रणा में कोंरटाईन कर के रखा गया हैं किन्तु अभी तक परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हैं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी हैं.
रिपोर्टर