राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता लाॅक डाउन में प्रतिदिन मजदूरों को करवा रहे हैं भोजन

भिवंडी।। कोरोना वायरस महामारी के कारण सरकार द्वारा जनता कर्फ्यू के बाद 21 दिनों के लिए यानी 14 अप्रैल तक लाॅक डाउन कर दिया गया.परंतु महामारी के विकराल रूप धारण करने के बाद सरकार ने पुनः लाॅक डाउन की मुद्दत 3 मई तक बढ़ा दी है.लाॅक डाउन के बाद अनेक सामाजिक संस्थाए गरीब बेरोजगार मजदूरों को मुफ्त में अनाज व भोजन का वितरण कर रहे है.            

इसी क्रम में भिवंडी शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम खान प्रतिदिन 500 मजदूरों को एक टाइम का भोजन उपलब्ध करवाते हैं.गुलाब खान ने बताया कि मेरा पूरा परिवार मिलकर प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार से व्यंजन बनाकर इनके बीच वितरण कर रहा हैं.इसके साथ ही भोजन के वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाता हैं.इस कार्य में मेरा परिवार व मेरे दोस्त सहभागी रहते हैं.परंतु अफसोस की बात है भिवंडी महापालिका व शासन द्वारा इन मजदूरों के भोजन के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया हैं.इसके साथ ही शासन व प्रशासन ऐसे संस्थाओं की ‌मदत तक नहीं कर रही हैं.जो प्रतिदिन मजदूरों के लिए भोजन वितरण कर रही है.आज गरीब मजदूरों के सामने भुखमरी के दिन हैं यही मजदूरों के सहारे भिवंडी शहर का पावरलूम चलता हैं जिसके कारण भिवंडी शहर पावरलूम की नगरी के नाम से पहचाना जाता हैं.आज मुसीबत के दौर में सरकार इन मजदूरों को बेसहारा छोड़ दिया हैं.यातायात के सभी साधन बंद हैं जिसके कारण मजदूर अपने गांव भी नहीं जा सकते है.वही पर गुलाम खान ने कहा कि जब तक लाॅक डाउन रहेगा तब तक किसी मजदूर को भूखा सोने नहीं दूंगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट