सड़क दुर्घटना में हुई कमांडर की मौत

ज्ञानपुर(भदोही)कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी माता प्रसाद पान्डेय की गुरुवार को नथईपुर से ज्ञानपुर घर लौटते समय बाईक के सामने कुत्ता आ जाने के कारण बाईक सहित सड़क पर गिर पडे।जिसके चलते वह घायल हो गए थे।

      मिली जानकारी के अनुसार सिहपुर गावं निवासी व होमगार्ड कमान्डेंट माता प्रसाद गुरुवार को अपनी ब्याहता पुत्री के घर नथईपुर गये। घर वापस लौटते समय उनके बाईक के सामने अचानक कुत्ता आ घुसा, जिसके चलते वह बाईक सहित सड़क पर जा गिरे।उन्हेँ अंदरूनी चोट पहुंची तो जिला चिकित्सालय चेतसिंह मे ईलाज के बाद घर लौट गए।सीने मे अचानक तेज दर्द होने के कारण ईलाज हेतु उन्हे जीवनदीप भदोही ले जाया गया।चिकित्सक जब तक ईलाज करते उनके प्राण पखेरु उड़ चुके थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट