सीआरपीएफ और चकाई पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच बांटा राशन

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई / चकाई ।। कोरोना वायरस के महामारी को लेकर सीआरपीएफ कमाडेंट मुकेश कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा के नेतृत्व में घोरमो कैंप स्थित सीआरपीएफ बटालियन  215/A  व चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राजीव तिवारी के द्वारा पूरे चकाई बाज़ार में सेनिटाइजर का छिड़काव किया व जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री और सेनेटाइजर का वितरण किया गया।

सीआरपीएफ द्वारा मुख्य चौक से नीचे बाज़ार बैंक,सब्जी बाजार,अस्पताल में जहाँ भीड़-भाड़ वाले इलाके जहाँ लोग ज्यादा आते जाते है उन स्थानों को स्प्रे कर सेनेटाइज किया साथ ही आवश्यक्ता अनुसार लोगो के बीच सेनेटाइजर, साबुन, मास्क आदि का वितरण किया। वही थाना परिसर में भी सीआरपीएफ व चकाई पुलिस के द्वारा जरूरतमंदों के बीच एक सप्ताह का राशन दाल, चावल,आटा, आलू,प्याज, सरसो तेल, मशाला, साबुन, मास्क आदि बांटे गये और यह भरोषा दिलाया गया कि हम सभी पुलिसकर्मी इस वैश्विक कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की सेवा में लगे है,पुलिस से डरे नही हम आपके लिए ही सख्ती करते ताकि आप सुरक्षित रह सकें । बहरहाल जहाँ पुलिस से लोगो को भय लगता था वही पुलिस आज जनता के सेवक के रूप में काम कर रही है।यह वाक्या पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे सम्बंध स्थापीत होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट