जौनपुर अन्तरजातीय युगल प्रेमी ने त्रिलोचन महादेव मन्दिर में रचायी शादी

जौनपुर। अन्तरजातीय युगल प्रेमी ने घर से भाग करके शादी ली जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मालूम हो कि जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर की निवासिनी आकांक्षा यादव 20 वर्ष बीते 20 अप्रैल को अपने घर से भागकर क्षेत्र के लहंगपुर निवासी अपने प्रेमी तेज बहादुर सिंह 25 वर्ष के घर चली गयी। उसने प्रेमी से शादी करने की पेशकश की तो उसने अपनी रजामंदी दे दी इधर जानकारी होने पर लड़की के घरवाले उसे मनाने हेतु लहंगपुर पहुंच गये लड़की को समझा-बुझाकर घर ले जाने के लिये दबाव बनाने लगे तो उसने इनकार करते हुये पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने दोनों को बालिग देखकर लड़के के घर वालों के रजामंदी से मंगलवार को त्रिलोचन महादेव मंदिर में दोनों का विवाह करवा दियाह शादी मंदिर के प्रबंधक मुरलीधर गिरी की निगरानी में हुई। विवाह में लड़की पक्ष की तरफ से आनन्द यादव व मनोज यादव और लड़के पक्ष से समर बहादुर सिंह व अंकुश मिश्रा ने गवाही करते हुये अपना आशीर्वाद दिया। इस शादी को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट